कस्बा बदोसरांय चौराहे के पास सांडों में भिडन्त देख राहगीर सहमे
निष्पक्ष जन अवलोकन शैलेन्द्र तिवारी।। कोटवाधाम बाराबंकी। सरकार की कडी चेतावनी के बावजूद छुटटा जानवरों के आतंक से राहगीरों को सडक पर चलना दूभर हो गया है। रविवार को करीब 4 बजे सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के कस्बा बदोसरांय मे मे दो सांडों की भिडन्त देख जंहा राहगीर सहम गए वही दुकान दार अपनी अपनी दुकानों की सामग्री समेटने लगे। बताते चलें कि कस्बा बदोसरांय, मदारपुर,कोटवाधाम इत्यादि गांवों के चौराहों पर सांड प्रतिदिन आपस में भिडन्त करते हुए देखे जा सकते हैं। प्रदेश सरकार के मुखिया के सख्त आदेश के बावजूद इन आवारा पशुओं को पकडवा कर गौशाला में नहीं भिजवाया जा रहा है।दरियाबाद विकास खंण्ड के कोटवाधाम में भी दर्जनों आवारा पशु सड़कों पर द्वन्द करते हुए देखे जा सकते हैं।