*कर्मचारियों से अभद्रता के मामले का पटाक्षेप,हुआ सुलह*

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। मीरजापुर।घंटाघर में हुई लिपिक और सफाई नायक से हुई अभद्रता के मामले में नगर पालिका कर्मचारी संघ और उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी ने सोमवार को भी नगर पालिका के प्रधान कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध जताया।कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी की अध्यक्षता में दोनों पक्षों की उपस्थिति में सुलह समझौता कर लिया गया है।इस मौके पर ईओ जी लाल,सभासद अमित मिश्रा,सभासद पति कमलेश मौर्या,शरद कुमार,इंद्रजीत सिंह,रूपेश यादव,राम सिंह यादव,ऋषभ जायसवाल,कर्मचारी संघ के दोनों अध्यक्ष अश्वनी कुमार,आशीष सुदर्शन,लिपिक महेंद्र सिंह,संजय कुशवाहा,उमेश कुमार,करन मलिक,सौरभ सिंह,प्रदीप दुबे,सिराज,सलमान,वीरेंद्र कुमार,अमिताभ सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।