कंपोजिट विद्यालय लोहारी में बैग पाकर चमक उठे बच्चो के चेहरे
कंपोजिट विद्यालय लोहारी में बैग पाकर चमक उठे बच्चों के चेहरे
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर । ग्रामीण शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से युवा विकास समिति ने सोमवार को कम्पोजिट विद्यालय लोहारी में स्कूली बैग और शिक्षण सामग्री वितरित की। सामग्री मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे और विद्यालय परिसर उत्साह से भर गया। कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख भिटौरा अमित तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, यही समिति का लक्ष्य है। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि संगठन गांव-गांव अभियान चलाकर बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहा है। उनका कहना था, हर हाथ में किताब और हर बच्चे की आंखों में सपनों की चमक हमारा संकल्प है। बैग पाते ही बच्चे खुशी से उछल पड़े। शिक्षक भी बच्चों के उत्साह को देख मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कंचन मिश्रा, नगर अध्यक्ष आफताब अहमद, सुशील अग्निहोत्री समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।