अब मोहल्लों में लगेगा टैक्स कैंप, घर के पास जमा होगा गृहकर

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनाली जैन के निर्देश पर वार्ड-वार रोस्टर जारी, 20 जनवरी से शुरू होगा अभियान

अब मोहल्लों में लगेगा टैक्स कैंप, घर के पास जमा होगा गृहकर

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। नगर पालिका परिषद ललितपुर द्वारा शहरवासियों को गृहकर जमा करने में सुविधा देने के लिए एक बड़ी पहल की गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 की बकाया वसूली के लिए अब पालिका के कर्मचारी सीधे आपके वार्ड और मोहल्ले में पहुँचेंगे। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनाली जैन 'अभिलाषा' की समीक्षा बैठक के बाद गृहकर वसूली हेतु जनवरी और फरवरी माह का विस्तृत कैंप शेड्यूल (रोस्टर) जारी कर दिया गया है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि यह अभियान 20 जनवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेगा। कैंपों के सफल संचालन के लिए कर निर्धारण अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद और कर अधीक्षक राजेश कुमार जैन को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पालिका प्रशासन ने सभी भवन स्वामियों से अपील की है कि वे कैंप का लाभ उठाकर समय पर टैक्स जमा करें ताकि शहर के विकास कार्यों को गति मिल सके। कहाँ, कब लगेगा कैंप: अपनी तारीख नोट करें नगर पालिका द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, अलग-अलग मोहल्लों में कैंप निम्नलिखित तिथियों पर सुबह 10 बजे से लगाए जाएंगे: 20 जनवरी: वार्ड-11, रावतयाना (कैलगुंवा तिराहा) 21 जनवरी: वार्ड-14, रिसाला मंदिर के पास 22 जनवरी: वार्ड-03, घुसयाना (जामा मस्जिद के पास) 23 जनवरी: वार्ड-09, कटरा बाजार (बाढ़ई के नीम के पास) 24 जनवरी: वार्ड-12, सिविल लाइन (माँ शारदा मंदिर) 27 जनवरी: वार्ड-13, तालाबपुरा (नृसिंह मन्दिर) 30 जनवरी: वार्ड-04, नेहरू नगर (टोरिया माता मंदिर) 03 फरवरी: वार्ड-16, आजादपुरा (सोनी मिलन पैलेस) 05 फरवरी: वार्ड-22, लक्ष्मीपुरा (प्राइमरी स्कूल) 12 फरवरी: वार्ड-19, सुभाषपुरा (न.पा. कार्यालय घंटाघर) 23 फरवरी: वार्ड-21 व 23, गोविन्दनगर (बाहुबलि जैन मन्दिर) (शेष वार्डों की सूची वार्ड कार्यालय या पालिका सूचना पट्ट पर देखी जा सकती है) जनता के लिए जरूरी निर्देश "नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए गृहकर का समय पर भुगतान अनिवार्य है। वृद्धजनों और कामकाजी लोगों की सुविधा के लिए हमने यह वार्ड-वार कैंप लगाने का निर्णय लिया है। सभी नागरिक जिम्मेदारी निभाएं।" — श्रीमती सोनाली जैन 'अभिलाषा', अध्यक्ष, न.पा.प