अनुसूचित जातियों के युवा यूवतियों के लिए रोजगार का अवसर
अनुसूचित जाति के युवा युवतियों के लिए रोजगार का अवसर
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
फतेहपुर । अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वावलंबन की दिशा में सशक्त बनाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम-अजय) के तहत बुधवार को बुटीक व्यवसाय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ यू.पी.कॉन की ओर से शेषपुर उनवां (भिटौरा रोड, बिसौली चौराहा) स्थित रामऔतार सिंह महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं जिला प्रबंधक, उ.प्र. अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम, शालिनी ने प्रतिभागियों को आत्मनिर्भरता और कौशल विकास के महत्व पर प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण अनुसूचित जाति के युवा-युवतियों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी प्रमोद कुमार कुशवाहा, प्रशिक्षक और सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण मॉड्यूल और आगे मिलने वाले लाभों की जानकारी भी दी गई।