अटल सामुदायिक भवन बिलौजी मे आज आयोजित होगा पीएम आवास दिवस

सोनू वर्मा निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली / नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान के द्वारा अवगत कराया गया कि पीएम आवास दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में निवासरत नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का शत प्रतिशत लाभ देने के उद्देश्य से “अंगीकार-2025“, “घर घर पहुंच अभियान“ का संचालन व “पीएम आवास दिवस-शहरी“ सहित “पीएम आवास मेला -शहरी“ का आयोजन अटल बिहारी सामुदायिक भवन बिलौंजी में दिनांक -17 सितंबर को दोपहर 12 बजे से आयोजित होगा। उन्होने नगरीय क्षेत्र में निवारत नगारिको से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर आवास मे मेले मे शामिल होकर आवास अपना आवेदन प्रस्तुत करे। आवेदन का प्ररीक्षण करने के उपरांत पात्र हितग्राहियो को आवास योजना में शामिल करने की कर्यावाही की जायेगा।उन्होने बताया कि आवास योजना का लाभ हितग्राही कार्यक्रम स्थल पर ही आवेदन प्राप्त कर सकते है।