स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा

सोनू वर्मा! निष्पक्ष जान अवलोकन! सिंगरौली /महिलाओं का स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण हमारे परिवारों समाज एवं राष्ट्र की प्रगति का आधार है। इस परिप्रेक्ष्य में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में मख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अभियान का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे पोषण माह की गतिविधियों के अभिसरण व समन्वय से आयोजित किया जायेगा। अभियान का राष्ट्रीय स्तर पर शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश से 17 सितम्बर 2025 को किया जायेगा। अभियान के तहत जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर, रक्तदान शिविर, विशेषज्ञ चिकित्सा शिविरों का आयोजन तथा स्वैच्छिक रक्तदान जैसी गतिविधियां शामिल होगी। उन्होने बताया कि अभियान का उद्देश्य महिलाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी चुनौतियों की पहचान कर उन्हें समय पर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना । मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किशोरियों में पोषण व एनीमिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना । गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्तचाप , मधुमेह , कैंसर , मुख , स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर एनीमिया एवं सिकल सेल रोग तथा संचारी रोग जैसे क्षय रोग कुष्ठ रोग की स्क्रीनिंग, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के साथ समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर जन आंदोलन के रूप में आयोजन किया जाना मुख्य है ।