साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन फतेहपुर इकाई की तरफ से मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन फतेहपुर इकाई की तरफ से मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन फतेहपुर इकाई की तरफ़ से मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस 

निष्पक्ष जन अवलोकन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन 

दिव्यांश प्रताप सिंह

 वरिष्ठ पत्रकारों ने बताया पत्रकारिता का रहस्य तो वहीं लखनऊ से चलकर आये उत्तर प्रदेश व दिल्ली के पत्रकारिता जगत के नामचीन हस्तीयों ने बताया भारतीय प्रेस दिवस का महत्व है ---बताते चलें कि 16 नवंबर को "राष्ट्रीय प्रेस दिवस" मनाया जाता है, जो एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस के महत्व को दर्शाता है और भारतीय प्रेस परिषद (Press Council of India) की स्थापना की वर्षगांठ है, जिसने 1966 में इसी दिन काम करना शुरू किया था। इस दिन का उद्देश्य मीडिया की स्वतंत्रता और जिम्मेदारियों को बढ़ावा देना है और पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए एक मंच प्रदान करना है।महत्वः यह दिन भारत में एक स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की मौजूदगी का प्रतीक है, जो एक मजबूत लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है।स्थापनाः 16 नवंबर 1966 को भारतीय प्रेस परिषद ने काम करना शुरू किया था, इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है।उद्देश्यः प्रेस की स्वतंत्रता और उसके कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना।पत्रकारिता के उच्च मानकों को बनाए रखना।प्रेस को बाहरी प्रभावों और खतरों से बचाना। नागरिकों के प्रति प्रेस की जिम्मेदारियों को बढ़ावा देना। राष्ट्रीय अध्यक्ष शास्वत तिवारी जी आयोजक साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री शनशाह आब्दी राष्ट्रीय महासचिव श्री शीबू खान , जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह एवं मीडिया जगत के तमाम मित्र गण उपस्थित रहे