सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती एकता दिवस के रुप में मनाई गई
 
                                निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर । सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती 'एकता दिवस' के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर कोतवाली बदोसरांय के पुलिसकर्मियों ने 'रन फॉर यूनिटी' दौड़ का आयोजन किया, जिसमें सभी पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। यह दौड़ बदोसरांय कोतवाली से दरिगापुर चौराहे तक एक ही ड्रेस में लगाई गई। दौड़ शुरू होने से पहले सभी पुलिसकर्मियों को एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। इस आयोजन का नेतृत्व थाना अध्यक्ष अजीत कुमार विद्यार्थी ने किया, जिसमें थाने पर तैनात सभी महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी मोबाइल यूनिट के साथ सहयोग किया। विभाग ने ओआरएस घोल सहित आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराईं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। डॉक्टर देव प्रताप सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर उप निरीक्षक सालिक राय, विश्वनाथ सिंह, हिमांशु पण्डेय, रवि कुमार, आशीष सिंह, प्रहलाद कुमार यादव, सहित कोतवाली बदोसराय का पूरा स्टाफ मौजूद रहे।
 
 Shyam Manorath
                                    Shyam Manorath                                 
         
         
         
         
         
         
         
        
             
        
             
        
             
        
             
        
             
        
             
        
 
        
 
        
