सम्पूर्ण समाधान दिवस पारिजात सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता एंव तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा के संयोजन में हुआ
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सिरौलीगौसपुर के पारिजात सभागार में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता एंव तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा के संयोजन में हुआ जिसमें कुल 18 शिकायती प्रार्थना पत्र आये 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी किया गया है। शनिवार को तहसील के पारिजात सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी वित्त एंव राजस्व व उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने फरियादियों की शिकायतों को मनोयोग पूर्वक सुनकर सम्बंधित अधिकारी कर्मचारियों को दिवस में आंयी शिकायतों का समय से गुणवत्ता युक्त निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।दिवस में नायब तहसीलदार अन्नू सिंह दिनेश पान्डेय, खंण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय,आदि मौजूद रहे।