संविधान दिवस के पावन अवसर पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान थीम के तहत भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठन व मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराते हुए संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों की शपथ दिलाई।
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में। संविधान दिवस के पावन अवसर पर 26.नम्बर को पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन ललितपुर में अधिकारी/कर्मचारी गण को शपथ दिलाई।“ गई । कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” थीम के तहत समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत के संविधान की प्रस्तावना प्रींबल का सामूहिक पाठ कराया गया। उन्होंने प्रस्तावना की प्रत्येक पंक्ति में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता जैसे मूलभूत सिद्धांतों के महत्व को विस्तार से समझाया । साथ ही पुलिस अधीक्षक ने सभी उपस्थित पुलिसकर्मियों को मौलिक कर्तव्यों फंडामेंटल ड्यूटीज़ से अवगत कराया तथा बताया कि एक जागरूक नागरिक होने के साथ-साथ पुलिसकर्मी के रूप में ये कर्तव्य राष्ट्र-निर्माण में और भी अधिक महत्व रखते हैं। उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गण को संविधान में निहित मूल्यों, आदर्शों एवं कर्तव्यों के प्रति निष्ठा, समर्पण और संवैधानिक दायित्वों का अक्षरशः पालन करने हेतु प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज़ नहीं, बल्कि यह भारत के हर नागरिक के लिए मार्गदर्शक है । पुलिस बल के लिए यह और भी महत्वपूर्ण है कि वे संविधान के प्रत्येक प्रावधान को व्यवहार में उतारते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील पुलिसिंग का आदर्श प्रस्तुत करें । कार्यक्रम में रिज़र्व पुलिस लाइन के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने सभी को संविधान दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए देशहित में सतत् निष्ठापूर्वक कार्य करने का आह्वान किया।