विकास खंड के मीरापुर व मुश्काबाद में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की समस्यायों को सुना गया

विकास खंड के मीरापुर व मुश्काबाद में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों की समस्यायों को सुना गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुस्काबाद और मीरापुर में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इन चौपालों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं को सुनना और उनका तत्काल समाधान प्रदान करना था।मुस्काबाद पंचायत भवन में ग्राम प्रधान शिव देवी की अध्यक्षता और पंचायत सचिव प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज मिश्रा के संयोजन में चौपाल संपन्न हुई। वहीं, मीरपुर में ग्राम प्रधान रामसागर की अध्यक्षता तथा सचिव अरविंद कुमार के संयोजन में चौपाल का आयोजन किया गया।इन चौपालों में ग्रामवासी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मनोज मिश्रा और तीन ग्राम स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।चौपाल के दौरान कुल 4 शिकायतें दर्ज की गईं।सभी 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इनमें रामदयाल और रुखसार की शिकायतें प्रमुख थीं। सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज मिश्रा ने बताया कि शासन के निर्देश पर ब्लॉक सिरौली गौसपुर क्षेत्र की इन दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया गया।