लेखपालो वा कानूनगो संघ का अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार शुरू की धरना प्रदर्शन
लेखपाल व कानूनगो संघ का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार, शुरू किया धरना
रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की जिद पर अडे लेखपाल और कानूनगो
बिंदकी/फतेहपुर,28 नवम्बर।लेखपाल द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में केवल राजस्व निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के मामले को लेकर लेखपाल व कानूनगो संघ ने जमकर नाराजगी जाहिर करते हुए तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और अनिश्चितकालीन कार्य का बहिष्कार का ऐलान करते हुए कहा कि इस मामले में रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। बिंदकी कस्बे के तहसील परिसर में आज बुधवार को दिन में करीब 1:00 बजे से लेखपाल व कानूनगो संघ ने सम्मिलित रूप से कार्य बहिष्कार करके अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बताते चलें कि कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के खजुहा कस्बे में मंगलवार की सुबह लेखपाल सुधीर ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। इस मामले में लेखपाल संघ का आरोप था कि एसआईआर के काम का दबाव बनाने के लिए अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा था जिसके कारण लेखपाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। लेखपाल संघ की मांग की की इस मामले में आरोपी रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम संजय कुमार सक्सेना तथा राजस्व निरीक्षक शिवराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। लेकिन इस मामले में केवल राजस्व निरीक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसी मामले को लेकर नाराज लेखपाल व कानूनगो संघ ने एक साथ मिलकर बिंदकी कस्बे के तहसीलपरिसर में बुधवार को दिन में करीब 1:00 बजे धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है इस मामले में लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि एस आई आर के काम को जल्द करने का अधिकारियों द्वारा दबाव बनाया जा रहा था इसी कारण लेखपाल सुधीर ने आत्महत्या कर ली है। हमारी मांग है कि दोषी रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम संजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया किया जाए। जब तक मांग पूरी नहीं होगी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा कार्य का बहिष्कार रहेगा। उन्होंने कहा कि गुरुवार से जिला मुख्यालय में पूरे जनपद के लेखपाल तथा कानून को धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा पूरे उत्तर प्रदेश के लेखपाल व कानूनगो भी इस मांग को लेकर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देंगे। इस मौके पर कानूनगो संघ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पटेल, तहसील अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल, तहसील मंत्री दीपक तिवारी के अलावा चंद्रभूषण तिवारी रवींद्र सिंह कमल सिंह कुलदीप सिंह विपिन यादव अरुण चौधरी हरगोविंद पटेल प्रदीप कुमार अनुराग बाजपेई अजीत वर्मा अनामिका देवी सोनी देवी तथा अनिल कुमार पटेल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।