लूट के मामले में वांछित इनामियां बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

लूट के मामले में वांछित इनामियां बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

लूट के मामले में वांछित इनामिया बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

– सोने चांदी के जेवरात समेत तमंचा व कारतूस बरामद

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

खागा, फतेहपुर । असोथर थाना व इंटेलिजेंस विंग पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती भोर पहर मुठभेड़ के दौरान एक शातिर इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से पुलिस टीम ने एक तमंचा मय जिंदा व खोखा कारतूस समेत सोने के जेवरात भी बरामद किया है।बता दें कि इंटेलिजेंस विंग प्रभारी विनोद मिश्रा, असोथर थानाध्यक्ष अभिलाष तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील यादव व उपनिरीक्षक अविनाश पटेल, सूर्यनाथ, रामाशीष यादव हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र की विजयीपुर रोड स्थित कौडर मोड़ के पास सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस टीम को एक बाइक सवार सन्दिग्ध ब्यक्ति आता दिखाई पड़ा, पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़ भागने का प्रयास करने लगा, तभी वह बाइक समेत अनियंत्रित होकर गिर पड़ा, जो पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगा, गनीमत रही कि बदमाश की गोली से कोई पुलिस कर्मी हताहत नहीं हुआ, जवाब में पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर में जा धँसी, जिससे वह घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा, अभियुक्त ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपना नाम गुलाम पुत्र हुकुम अली निवासी नगरा थाना हथगांव हाल पता खन्तवा थाना खखरेरू स्वीकार किया है। अभियुक्त के पास से पुलिस टीम ने एक सोने की नथ, एक बाइक तमंचा मय जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त पेशेवर शातिर अपराधी था, जिसने 19 नवम्बर की देर शाम अपने एक अन्य साथी आलिम पुत्र कासिम के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के गुंडेरी ग़ांव के पास एक 70 वर्षीय व्रद्ध महिला के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था, घटना के कुछ दिन बाद पुलिस ने अभियुक्त आलिम पुत्र कासिम को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी, जबकि वारदात का मास्टरमाइंड अभियुक्त गुलाम पुलिस की आंखों में धूल झोंक फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी पर एसपी अनूप कुमार सिंह ने 10 हजार रुपये नगद ईनाम की घोषणा किया था जिसके खिलाफ स्थानीय असोथर थाने समेत खागा कोतवाली में चार संगीन आपराधिक मुकद्दमे पहले से दर्ज होने के दावे किया है। घायल अभियुक्त को इलाज के लिए पुलिस टीम ने नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, बरामद बाइक को पुलिस ने तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया, अभियुक्त की तबियत में सुधार के बाद पुलिस टीम ने अभियुक्त को न्यायालय में पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।