रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत, चालक फरार

रोटावेटर की चपेट में आने से किसान की मौत, चालक फरार

रोटावेटर की चपेट में आकर किसान की मौत, चालक फरार

बदहवास परिवार के सामने आजीविका का संकट

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चिल्ली में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेतों की जुताई के दौरान रोटावेटर की चपेट में आने से 50 वर्षीय किसान कामता उर्फ कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। कामता गांव के ही इंद्रेश उत्तम के साथ मजदूरी पर खेतों में गया था। इंद्रेश अपने ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था, तभी ट्रैक्टर पर बैठे कामता का संतुलन अचानक बिगड़ गया और वह नीचे गिर पड़ा। जिससे रोटावेटर में फंसते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक इंद्रेश उत्तम घबराकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही जहानाबाद थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है। मृतक कामता के परिवार में पत्नी ममता, दो बेटे रोहित व मोहित, और तीन बेटियां विनीता, अनीता व मनीषा हैं। घर का पूरा खर्च कामता की मजदूरी पर ही चलता था। हादसे के बाद परिवार का रो–रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी धीरेंद्र ठाकुर ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है आरोपी चालक की तलाश जारी है।