राष्ट्रीय एकता रैली खादय रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा की अगुवाई में निकाली गई।
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चंद शर्मा के नेतृत्व में सैदखानपुर से हमीदनगर होते हुए कई गांवों में राष्ट्रीय एकता पदयात्रा निकाली गई । रैली का समापन महमूदाबाद हनुमान मंदिर पर हुआ। यह यात्रा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित की गई । जिसमें हजारों लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर हिस्सा लिया। दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के सैदखानपुर से महमूदाबाद तक 8 किलोमीटर लंबी यह पदयात्रा निकाली गई। इसमें पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, जिलापंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष वैजनाथ रावत, जगदीश गुप्ता, संतोष सिंह, सहित भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।इस दौरान राज्य मंत्री सतीश चंद शर्मा ने बताया कि यह पदयात्रा सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर निकाली गई है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने भारत को एक बनाने के लिए संघर्ष किया और देश को एकजुट किया। इसी उपलक्ष्य में हम लोग एकता का संदेश देने के लिए यह पदयात्रा निकाल रहे हैं, ठीक वैसे ही जैसे पटेल जी ने राज्यों का भ्रमण कर भारत को एक किया था।राज्य मंत्री सतीश शर्मा का हमीदनगर, अकबरपुर, महमूदाबाद सहित कई स्थानों पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीओ रामसनेहीघाट सीओ सदर, सफदरगंज, दरियाबाद, थाना के पुलिसकर्मी तैनात रहे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह, खंड विकास अधिकारी दरियाबाद मोनिका पाठक, सिरौलीगौसपुर संजीव कुमार गुप्ता, सीडीपीओ अर्चना वर्मा सहित ब्लॉक और तहसील के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।इस मौके पर अध्यक्ष पवन वर्मा मुलायम सिंह यादव, पुष्पेन्द्र शुक्ला अंशू, अनिल कुमार वर्मा, चन्द्रभान सुनील कुमार रावत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।