मोबाइल की दुकान में शटर तोडकर नकदी व मोबाइल गये चोरी पुलिस कर रही जांच

मोबाइल की दुकान में शटर तोडकर नकदी व मोबाइल गये चोरी पुलिस कर रही जांच

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर। कस्बा बदोसराय में एक मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी हुई है। अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात शटर तोड़कर दुकान से कीमती स्मार्टफोन और नकदी चुरा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यादव मार्केट स्थित 'अली टेलीकॉम' नामक दुकान में चोरों ने धावा बोला। दुकान का शटर बंद था और ताला लगा था, लेकिन चोरों ने शटर को टेढ़ा कर उसे अलग कर दिया। इसके बाद वे दुकान के अंदर घुस गए और काउंटर से लाखों रुपये के मोबाइल फोन और नकदी लेकर फरार हो गए। मंगलवार सुबह जब आसपास के लोगों ने दुकान का शटर खुला देखा तो उन्होंने दुकानदार अजमल को फोन पर सूचना दी। अजमल सुबह करीब 7 बजे दुकान पहुंचे तो देखा कि शटर टूटा हुआ था और दुकान से सामान गायब था। उन्होंने तत्काल कोतवाली बदोसराय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दुकानदार अजमल से पूछताछ की। अजमल ने बताया कि वह एक शादी में शामिल होने गए थे, इसलिए दुकान में करीब एक लाख रुपये की नकदी रखी थी। चोरों ने इस नकदी के साथ लगभग 10 से 15 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोन भी चुरा लिए। घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। दुकान से करीब 500 मीटर दूर एक खेत में एक खाली मोबाइल का डिब्बा मिला है, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस संबंध में कोतवाली बदोसराय के प्रभारी अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।