मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 110 मरीजों का उपचार किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।शासन की मंशा के अनुरूप सीएचसी सिरौलीगौसपुर अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह के नेतृत्व में तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इन मेलों में कुल 110 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं वितरित की गईं।कस्बा बदोसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. संतोष कुमार शुक्ला, फार्मासिस्ट राम प्रताप मिश्रा, वार्ड ब्वॉय त्रिभुवन सिंह, एसएम धीरेंद्र वर्मा, एलटी शुभम अवस्थी और एनएम ज्योति यादव की मौजूदगी में 30 मरीजों की जांच की गई। उन्हें सर्दी, जुकाम और बुखार से संबंधित दवाएं दी गईं।इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद में डॉ. अन्विता पांडे, फार्मासिस्ट उमेश कुमार मिश्रा, एसएलए रामतीरथ गौतम और वार्ड ब्वॉय राजबहादुर ने 48 मरीजों को देखा और दवाएं वितरित कीं। वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैदनपुर में डॉ. संजय गुप्ता, फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, वार्ड ब्वॉय शिवाकांत सिंह, स्वास्थ्य सलाहकार अनूप कुमार जायसवाल और पुरुष नर्स शैलेंद्र कुमार की टीम ने 32 मरीजों की जांच की।इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मौसम में बदलाव के कारण जुकाम और बुखार जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, उबला हुआ पानी पीने और घरों में पानी जमा न होने देने की सलाह दी।