मां अपनी पुत्र के लिए लंबी उम्र की कामनाएं की
निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी। मीरजापुर। जुतिया व्रत मे नहाय-खाय,निर्जला व्रत तथा पारण भी शामिल है।सभी माताए सच्चे भाव से अपने पुत्र की लंबी उम्र,उनकी सलामती,सुख -शांति की कामना करती है । एक प्राचीन हिंदु त्योहार है जो बिहार,झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यो मे मनाया जाता है।यह व्रत आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी से नवमी तिथि तक होता है और इसमे जिमूतवाहन देवता की पूजा की जाती आज बरियाघाट पर भारी मात्रा मे माताओ और बहनो की भीड दिखने को मिली।जुतिया व्रत हिन्दु समाज मे बहुत महत्वपूर्ण है जिसे सभी माता बहने अत्यंत श्रद्धा-भाव से मनाती आयी है सदियो से ही ये व्रत का बहुत मान है और पुरे मन से विधि-विधान से औरते रखती और मनाती है । मां तो सदेव ममत्व और प्यार एंव करुणा भाव का सागर होती है तथा ये व्रत-पुजा उन्हे उनके बच्चो की ओर स्नेह, आशीर्वाद और समर्पण को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है।