भाजपा बूथ प्रवासी नेत्री सुरभि सिंह वर्मा ने किन्तूर बूथ का निरीक्षण किया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।भाजपा बूथ प्रवासी नेत्री सुरभि सिंह वर्मा ने तहसील सिरौली गौसपुर क्षेत्र के किंतूर बूथ का दौरा किया। उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एसआईआर एस आई आर कार्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म भरवाए और बीएलओ से डिजिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित करवाया। सुरभि सिंह वर्मा ने मंडल सिरौलीगौसपुर में पार्टी द्वारा आवंटित बूथ काशीपुरवा में एक प्रवासी के रूप में मतदाता पुनरीक्षण अभियान में सहयोग दिया। यह अभियान एसआईआर कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल महामंत्री अमित भैया राम, दीपक वर्मा, भाजपा नेता नीरज वर्मा मंडल कोषाध्यक्ष प्रधान दयाशंकर शुक्ला, भाजपा सेक्टर संयोजक विनोद वर्मा, बूथ अध्यक्ष सोनेलाल और बीएलओ शिव प्रसाद वर्मा सहित अन्य बीएलओ उपस्थित रहे। मंडल महामंत्री अमित भैया राम ने मतदाताओं से अपील की कि जिन लोगों ने अभी तक फॉर्म भरकर बीएलओ को नहीं दिए हैं, वे अपने एसआईआर गणना पत्र भरकर जल्द से जल्द बीएलओ को सौंप दें। उन्होंने जोर दिया कि समय कम बचा है, इसलिए सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए गणना पत्र बीएलओ तक पहुंचाएं ताकि उनका मत सुरक्षित रहे।