भाकियू के भदौरिया गुट ने मांगों को लेकर तहसील के बाहर पोस्ट आफिस के बगल डेरा डाला

भाकियू के भदौरिया गुट ने मांगों को लेकर तहसील के बाहर पोस्ट आफिस के बगल डेरा डाला

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन के भदौरिया संगठन के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह की के निर्देशन में युवा मोर्चा के अध्यक्ष आकाश यादव की अध्यक्षता में 16 सूत्रीय मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। जिसमें संजय सेतु की मरम्मत करने,बुढवल चीनी मिल चालू कराने सहित प्रमुख मांगों पर धरना शुरु किया गया है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव तुफैल अहमद सुनील वर्मा कार्यकारिणी सदस्य ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद शोएब खुद वक्त बृजेश कुमार लवकुश,आलोक आदि मौजूद रहे।