बार भवन सिरौलीगौसपुर में अधिवक्ता परिषद अवध प्रान्त के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में संविधान दिवस गोष्ठी का आयोजन किया गया।

बार भवन सिरौलीगौसपुर में अधिवक्ता परिषद अवध प्रान्त के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में संविधान दिवस गोष्ठी का आयोजन किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।बार भवन सिरौलीगौसपुर में अधिवक्ता परिषद अवध प्रान्त के जिलाध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी की अगुवाई व अध्यक्ष काशीप्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में संविधान दिवस गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पं सिद्वार्थ अवस्थी ने अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा संविधान ढाई वर्ष के कठिन परिश्रम के पश्चात 1950 में लागू हुआ। संविधान का प्रचार प्रसार गांव गांव में हो जनता को अधिकार और कर्तव्यों का बोध कराते हुए कम से कम खर्च में उन्हें न्यायिक प्रक्रिया में सुलभ कराया जाना अधिवक्ताओं का कर्तव्य है। अधिवक्ता परिषद अवध प्रान्त के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने संविधान दिवस पर विविध जानकारी दी। पूर्व अध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा व शिव वरदान सिंह ने कहा की देश संविधान से संचालित है इस तरह की गोष्ठियों से अधिवक्ताओं का मनोबल बढता है। कोषाध्यक्ष रमाकांत वर्मा ने कहा कि अधिवक्ताओं को कानून का गहन अध्ययन कर दबे कुचले गरीबों सस्ता सुलभ न्याय प्रदान कराना चाहिए।बी पी शुक्ला चेयरमैन एल्डर्स कमेटी ने गोष्ठी में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान दिवस पर हम सभी लोग संविधान के दायरे में रहकर गरीबों को न्याय दिलावें। पूर्व अध्यक्ष सत्यनाम वर्मा पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि हमे संविधान के मूल पाठ का अध्यन कर न्याय दिलाना है।इस मौके पर बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर के अध्यक्ष काशीप्रसाद द्विवेदी ने लखनऊ बाराबंकी इत्यादि जनपदों से संविधान दिवस गोष्ठी में पधारे अधिवक्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि पं सिद्वार्थ अवस्थी ने बार एसोसिएशन सिरौलीगौसपुर की नव निर्वाचित पदाधिकारियों को अंग वस्त्र व डायरी कलम तथा भारत माता का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में महामंत्री रामह्रदय यादव,अब्दुल अहद एडवोकेट, वासिफ, प्रहलाद कुमार वर्मा,काली प्रसाद यादव, अरविंद कुमार यादव,दीपक दास, प्रकाश तिवारी राना, जगदेव प्रसाद रावत राजीव कुमार वर्मा, आकाश त्रिपाठी सहित समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष कौशल किशोर त्रिपाठी ने गोष्ठी में उपस्थित अधिवक्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया।मंच का संचालन पवन मिश्रा ने किया।