फाइनल में ऐराया की टीम ने हथगाम को हराया, ब्लॉक प्रमुख कुंवर अनुज प्रताप सिंह रहे चीफ गेस्ट
फाइनल में ऐरायां की टीम ने हथगाम को हराया
ब्लॉक प्रमुख कुंअर अनुज प्रताप सिंह रहे चीफ गेस्ट
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं ब्यूरो चीफ़ C न्यूज़ भारत से शहंशाह आब्दी रहे
निष्पक्ष जन अवलोकन
दिव्यांश प्रताप सिंह
खागा/फतेहपुर,4 दिसंबर
हथगाम विकास खंड के कासिमपुर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में तौसीफ वॉटसन के नेतृत्व में ऐरायां की टीम हथगाम को हराकर विजेता बनी।मुख्य अतिथि के रूप में ऐरायां ब्लॉक प्रमुख कुंअर अनुज प्रताप सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी प्रदान की।उनके आगमन पर पूर्व प्रधान नासिर भाई एवं जफर राइन बीडीसी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।बेहतरीन खेल की बदौलत वीरू भारती मैन ऑफ द सीरीज तथा हामिद उर्फ कल्लू को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुंअर अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि खेल बहुत बड़ी चीज है।खेल से यह भी संदेश जाता है कि हम धर्म और जाति से ऊपर उठकर भारतीय होने का गौरव करते हैं।क्रिकेट आज लोगों की नस-नस में समाहित है। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है।कभी जीत तो कभी हार जीवन में भी लगा रहता है।जीवन भी एक खेल है जहां हम विभिन्न प्रकार के अभिनय करते रहते हैं और कभी जीत मिलती है तो कभी हार।फाइनल मैच में ऐरायां ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।कप्तान मोहम्मद अकमल के नेतृत्व में हथगाम की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 128 रन बनाए जिसमें सत्यम पटेल ने सर्वाधिक 30, गुड्डू लेफ्टी ने 24,जीशान ने 15 और तालिब अब्बास ने 13 रन शामिल हैं।ऐरायां की ओर से हामिद मुरली और वीरू भारती ने तीन-तीन विकेट चटकाए जब कि कप्तान तौसीफ वाटसन और अनुज पांडेय को एक-एक विकेट मिला। 128 रन का पीछा करने उतरी ऐरायां की टीम के कप्तान तौसीफ वाटसन सत्यम पटेल की पहली ही गेंद में बोल्ड हो गए।इसके बाद ओसामा और अज्जू सोनी की जोड़ी ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और दोनों खिलाड़ी टीम को जीत की दहलीज तक ले जाने में कामयाब रहे।बाद में 50 से अधिक उम्र पार कर चुके संदीप ओलंगा ने ताबड़तोड़ तीन छक्के जड़कर मैच को आसानी से जिता दिया। ओसामा ने छह तथा अज्जू सोनी ने तीन छक्के लगाए। इनके बीच बेहतरीन साझेदारी हुई जिससे ऐरायां को जीतना आसान हो गया।इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार शहंशाह आब्दी,कवि एवं शायर शिव शरण बंधु हथगामी के अलावा महमूद अंसारी,लियाकत अली,पूर्व प्रधान नासिर,मोहम्मद जफर राइन भोंदल आदि विशिष्ट लोगों ने भी क्रिकेट का आनंद उठाया।कमेटी की ओर से शाहरुख खान,मोहम्मद आसिफ, आजाद,अरबाज,आदित्य सोनी,अक्की भाई,जीतेंद्र भैया,मोहम्मद अरबाज, मोहम्मद सैफी आदि ने सहयोग किया।अंपायर नूर मोहम्मद,मोहम्मद सैफी,कॉमेंटेटर मोहम्मद आसिफ एवं मोहम्मद शाहरुख तथा स्कोरर आदित्य सोनी रहे।