पोषण भी पढाई भी विषय पर ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने किया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर बाराबंकी।ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में 'पोषण भी पढ़ाई भी' विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें ब्लॉक क्षेत्र की 100 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सोमवार को प्रथम दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता, पुष्पेंद्र शुक्ला अंशु, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज मिश्रा और सीडीपीओ अर्चना वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।'पोषण भी पढ़ाई भी' कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आरंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा (ईसीसीई) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विशेष प्रशिक्षण सत्रों में 'नवचेतना जन्म से तीन वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रारंभिक बचपन प्रोत्साहन की राष्ट्रीय रूपरेखा' और 'आधारशिला तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के लिए प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यक्रम' पर जोर दिया गया। प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में खेल-आधारित गतिविधियों और साप्ताहिक खेल-आधारित कैलेंडर पर मुख्य ध्यान केंद्रित किया गया है।पोषण घटक में बच्चों में कुपोषण के प्रबंधन के नियम शामिल हैं। इनमें गंभीर तीव्र कुपोषण और मध्यम तीव्र कुपोषण, सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी, बच्चों के लिए पोषण, व्यक्तिगत स्वच्छता और साफ-सफाई (0-6 वर्ष) तथा आहार दिशानिर्देश शामिल हैं। विकास की निगरानी और पोषण ट्रैकर का भी उल्लेख किया गया है। दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष प्रयास भी बताए गए, जिसमें उन्हें जांचने के बाद आवश्यक सेवाएं देना शामिल है।आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 'पोषण भी पढ़ाई भी' के तहत प्रशिक्षित किया गया है। योजना के अंतर्गत बच्चों के समग्र विकास प्रक्रिया की निगरानी के लिए पोषण ट्रैकर का उपयोग किया जाता है। यह आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण और प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा सेवा प्रदान करने में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण साधन है।कार्यक्रम में सुपरवाइजर अर्चना सिंह, रेनू, ज्योति सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मौजूद रही।