नवरात्रि मेला तैयरियों का मंडलायुक्त, आईं0जी0, जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बैठक कर की समीक्षा
जल निगम नगरीय के द्वारा सड़कों की मरम्मत कार्य में गति न प्रदान करने पर संबंधित अवर अभियंता व ठेकेदार को विंध्याचल थाने में बैठाने का दिया निर्देश

निष्पक जन अवलोकन। मनोज अग्रहरी।
मीरजापुर। शारदीय नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर विंध्याचल धाम में मंडलायुक्त विंध्याचल बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने प्रशासनिक भवन विंध्याचल में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। 22 सितम्बर से आरम्भ होने वाले शारदीय नवरात्र मेला में जल निगम नगरीय के द्वारा खोदे गए सड़कों के मरम्मत बार बार निर्देशित करने के उपरांत भी कार्य नहीं किया जा रहा है जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मंडलायुक व जिलाधिकारी ने जल निगम के अवर अभियंता व ठेकेदार को विंध्याचल थाने में बैठाने का निर्देश देते हुए कहा कि यही से उन सबसे कार्य कराया जाए ताकि कार्य समय से पूर्ण हो सके। बैठक में त्रिकोण मार्ग, अष्टभुजा पहाड़ पर मोतिया तालाब से सीता कुंड तक जाने वाले मार्ग पर पर्याप्त एल0ई0डी0 बल्ब लगाकर प्रकाश व्यवस्था कराई जाए। मंडलायुक्त ने मंदिर परिसर, गंगा घाट, बैरिकेटिंग व्यवस्था, पार्किंग स्थल, मेला मार्गों की साफ-सफाई और श्रद्धालुओं के बैठने हेतु सेड की व्यवस्था के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली तथा कहा कि मेला से पूर्व दिए गए समय पर कार्य पूर्ण कराए।
जिलाधिकारी व वरिष्ठ अधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पर्याप्त शेड की व्यवस्था, शौचालय व सफाई के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, नमामि गंगे विजेता, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार उपाध्याय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।