नवरात्र मेला के दौरान निर्धारित ड्रेस व आईकार्ड धारक पण्डा ही मन्दिर में कर सकेंगे प्रवेश

चरण स्पर्श पर पूर्णतया रहेगा प्रतिबन्ध जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नवरात्र मेला के दृष्टिगत पण्डा समाज व अधिकारियों के साथ की बैठक। वाहन स्टैंड के लिए नगर पालिका निर्धारित मूल्य सूची लगाने का आदेश

नवरात्र मेला के दौरान निर्धारित ड्रेस व आईकार्ड धारक पण्डा ही मन्दिर में कर सकेंगे प्रवेश

मीरजापुर। माँ विन्ध्यवासिनी के धाम में आगामी 21/22 सितम्बर 2025 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होने वाले शारदीय नवरात्र मेला के तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने नवरात्र मेला से सम्बन्धित अधिकारियों व पण्डा समाज के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मेला तैयारियों की समीक्षा किये। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सुरक्षा के दृष्टिगत मन्दिर में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने हेतु निर्धारित ड्रेस कोड व विन्ध्य पंडा समाज व विन्ध्य विकास परिषद के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी आई कार्ड धारक पण्डा ही मन्दिर में प्रवेश कर दर्शन करा सकेंगे। यह भी निर्णय लिया गया कि मेला के दौरान दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को सुचारू ढंग से माँ का दर्शन मिल सके इसके लिए चरण स्पर्श पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा। झांकी दर्शन श्रद्धालुगण कर सके इसके निर्देशित किया गया कि गर्भ गृह में दोनों गेट पर एक-एक पण्डा/पुरोहित बैठकर व एक-एक पुरोहित अन्दर जाकर अपने जजमान को दर्शन करायेंगे इस दौरान गर्भगृह में ऐसे स्थान पर खड़े हो कि झांकी दर्शन से माँ के दर्शन मिल सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि मेला को सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिसे जो दायित्व सौंपा गया है वें निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल लगायी जायेगी तथा सीसी कैमरे के द्वारा निगरानी की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्टेªट विनीत उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी सदर विवेक जावला, डिप्टी कलेक्टर संजीव यादव सहित सम्बन्धित अधिकारी व पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज ़िद्ववेदी सहित अवनीश मिश्र, गुंजन पाण्डेय, भानु पाठक के अलावा अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहें।