थाना सरधुवा पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के 02 वांछित आरोपी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में क्षेत्राधिकारी राजापुर राजकमल के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सरधुवा रामसिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 चन्द्रमणि पाण्डेय व उनकी टीम ने गैर-इरादतन हत्या के 02 आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि दिनाँक 01.08.2025 को वादी अरविन्द पुत्र कीरत रैदास निवासी लमियारी थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट ने थाना सरधुवा में सूचना दी कि अभियुक्त सुरेन्द्र रैदास पुत्र अज्ञात,संदीप,रंजीत, अभिजीत पुत्र गण सुरेन्द्र रैदास निवासी गण ग्राम लमियारी थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट के द्वारा उनके पिता कीरत रैदास के साथ लाठी डंडो से मारपीट कर गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देना जिससे उनके पिता के सिर , बायी आंख व नाक पर गंभीर चोट आई है । इस सूचना पर थाना मऊ में मु0अ0सं0 109/25 धारा 110,352,351(3) बीएनएस बनाम सुरेन्द्र रैदास पुत्र अज्ञात,संदीप,रंजीत, अभिजीत पुत्र गण सुरेन्द्र रैदास निवासी गण ग्राम लमियारी थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट पंजीकृत किया गया । दौराने ईलाज दिनांक 08.08.2025 को आवेदक के पिता कीरत उपरोक्त की मृत्यु हो गयी । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 02.09.2025 को मुकदमा उपरोक्त में धारा 110 बीएनएस का लोप करते हुये धारा 105 बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। मुकदमा उपरोक्त से सम्वन्धित 02 नफर अभियुक्त गण 1.संदीप 2. रंजीत पुत्र गण सुरेन्द्र कुमार रैदास को आज दिनांक 13.09.2025 को समय 02.10 AM बजे मुखविर की सूचना पर उ0नि0 चन्द्रमणि पाण्डेय व उनकी टीम द्वारा उनके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम 1.उ0नि0 चन्द्रमणि पाण्डेय थाना सरधुवा 2.आरक्षी सतीश कुमार 3.आरक्षी नागेश कुमार गुप्ता