तहसील सिरौलीगौसपुर के प्राथमिक विद्यालय राजापुर में भरे एसआईआर फ़ार्मों की फीडिंग का चल रहा है कार्य
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर, बारांबकी। तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय राजापुर में भरे हुए एस.आई.आर फॉर्म की फीडिंग का कार्य प्रगति पर है। विगत दिवस बीएलओ मनीषा के साथ में पी.एस राजापुर की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका ज़ीनत सिद्दीक़ी,पूनम वर्मा प्रथम एवं द्वितीय, तथा आंगनबाड़ी की कार्यकत्री एवं सहायिका आदि ने भरे हुए फ़ार्मों की फीडिंग कराने में भरपूर सहयोग किया। ग्राम पंचायत राजापुर में बीएलओ के पद पर पंचायत सहायक मनीषा की तैनाती है। मनीषा ने चार दिवस पूर्व ही ग्राम पंचायत राजपुर के सभी मतदाताओं का एस.आई.आर फॉर्म भरने का कार्य पूरा कर लिया था। इस उपलब्धि के लिए मनीषा को जिलाधिकारी बाराबंकी शशांक त्रिपाठी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जा चुका है। प्रशस्त्र पत्र पाने के बाद मनीषा ने विद्यालय के स्टाफ सहित कोटेदार तथा अन्य सहयोगियों के प्रति धन्यवाद भी व्यक्त किया।