ठंड के दृष्टिगत विद्यालय के समय परिवर्तन की मांग
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। बाराबंकी। इस समय पड़ रही ठंड व कोहरे को देखते हुए बच्चों एवं शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन की मांग उठी है। इस संबंध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने बीएसए को दिए पत्र के माध्यम से डीएम से इन दिनों पड़ रही ठंड के मद्देनजर बच्चों व शिक्षकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को देखते हुए विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन की मांग की है। संघ ने समय 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किये जाने की मांग की है।