ट्रेला और ट्रैक्टर-ट्राली की आमने सामने भिड़ंत से वाहनों के उड़े परखच्चे/मौके पर पुलिस आवागमन के रास्ते की जाम को कराया साफ

ट्रेला और ट्रैक्टर-ट्राली की आमने सामने भिड़ंत से वाहनों के उड़े परखच्चे/मौके पर पुलिस आवागमन के रास्ते की जाम को कराया साफ

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। बिति शनिवार की देर रात को एक हुए सड़क हादसे मे कल्याणी नदी के पुल पर ट्रेलर व ट्रैक्टर-ट्राली की आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत दोनों वाहन हुए बुरी तरह से हुए नुक्सान जान माल का कोई नुक्सान नहीं। घटना कुतलूपुर गांव के पास स्थिति कल्याणी नदी पुल पर हुई जहाँ पर फतेहपुर की ओर से ट्रेलर को सामने से आ रही ट्रेक्टर-ट्राली ने मेरी टक्कर दोनों की जबरदस्त टक्कर से वाहनों के उड़े प्रखच्चे घटना के तुरंत बाद ट्रेक्टर चालक अपना वाहन छोड़ हुए फरार। इस दुर्घटना के बाद आवागमन हुए बाधित। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे विशुनपुर चौकी प्रभारी मिथिलेश यादव वहा की स्थिति को संभालते हुए जाम को खुलवाया वही क्षतिग्रस्त वाहनो को अपने कब्जे मे लेकर जाँच शुरू की फरार ट्रेक्टर ट्राली चालक की तलाश शुरू पुलिस के अनुसार ट्रेला चालक आशीष सिंह और परिचलक पंकज ओझा जो गोण्डा जिले के निवासी है। वो महफूज़ है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।