जेबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्वर्गीय जगन्नाथ बक्स सिंह जी की पुण्य तिथि पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता एवं वार्षिक समारोह का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। बाराबंकी।जेबीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के आदि प्रेरणा स्रोत, महान शिक्षा प्रेमी एवं समाजसेवी स्वर्गीय जगन्नाथ बक्स सिंह की पुण्य तिथि के अवसर पर संस्थान परिसर मालिनपुर में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता एवं वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष बैजनाथ रावत रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत रामनगर के चेयरमैन श्री रामशरण पाठक जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक एमएलसी बाराबंकी श्री अंगद कुमार सिंह जी तथा जेबीएस इंस्टीट्यूट की प्रबंधक श्रीमती पूनम सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर आकाश सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला प्रचारक श्री अजय , पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष श्री अमर बहादुर सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि राकेश सिंह ‘मुन्ना’ सहित अनेक गणमान्य अतिथि विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने स्वर्गीय जगन्नाथ बक्स सिंह के जीवन, उनके आदर्शों तथा शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन खो-खो, कबड्डी, रस्साकशी, ऊँची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक एवं वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले आयोजित किए गए। प्रतियोगिताएँ बालक एवं बालिका वर्ग में संपन्न हुईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया। प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे— कबड्डी बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज विजेता रहा, जबकि बाबा हरिशंकर दास इंटर कॉलेज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालिका वर्ग में सीएस खेतासराय की टीम ने प्रथम स्थान तथा जेबीएस संस्थान दुल्हादेपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल के फाइनल मुकाबले में जेबीएस इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, मालिनपुर विजेता रहा, जबकि जेबीएस आयुर्वेदिक फार्मेसी कॉलेज उपविजेता रहा। गोला फेंक बालक वर्ग में नितिन कुमार एवं आशु (श्री अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज) ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि अब्दुल लतीफ (बाबा दीन इंटर कॉलेज) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक बालक वर्ग में अब्दुल लतीफ ने प्रथम, मो. सुयैब ने द्वितीय तथा मो. आदिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालक वर्ग में मोहित ने प्रथम, अमित वर्मा ने द्वितीय एवं चिरंजीवी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक बालिका वर्ग में आयुषी सिंह (सीएस खेतासराय) ने प्रथम, शिवानी (एलबीएस इंटर कॉलेज, दरियाबाद) ने द्वितीय तथा निधि (फतेहचंद जगदीश सराय इंटर कॉलेज) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालिका वर्ग में मोनी दुबे (आधुनिक भारती इंटर कॉलेज) ने प्रथम, अनीता वर्मा (बाबा हरिशंकर दास इंटर कॉलेज) ने द्वितीय तथा निधि (बाबा हरिशंकर दास इंटर कॉलेज) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक बालिका वर्ग में शिवानी (एलबीएस इंटर कॉलेज, दरियाबाद) एवं स्वाति मौर्य ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि आयुषी सिंह (सीएस खेतासराय) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं के सफल संचालन हेतु गठित निर्णायक मंडल में मनोज कुमार चौधरी, श्री विपिन कुमार चौधरी, कुलदीप प्रताप सिंह, अमृत लाल यादव, श्री उमेश चंद्र मौर्य, उदय प्रताप वर्मा, कुमारी शिखा सिंह, हिमांशु प्रताप सिंह, श्री राम किशोर वर्मा तथा श्री मंजीत कुमार जी शामिल रहे। कार्यक्रम को तीसरे दिन के सफल आयोजन के लिए संस्थान के प्रबंध तंत्र के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, शिक्षकगण एवं उपस्थित सभी गणमान्यजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।