जिलाधिकारी द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी चैम्बर में किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा  जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी चैम्बर में किया गया।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी चैम्बर में किया गया। जनसुनवाई के दौरान जो शिकायतें प्राप्त हुईं, प्रमुख रूप से भूमि विवाद, आवास, राशन, तालाब, चकरोड, नाला, विद्युत, राजस्व आदि संबंधी समस्याएं आए। जिलाधिकारी ने प्रत्येक आवेदक की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप आम जनता को त्वरित एवं पारदर्शी न्याय दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता है। जनसुनवाई के दौरान कई मामलों में मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा शेष प्रकरणों पर कार्रवाई हेतु विभागों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार, अपर उप जिलाधिकारी अजय यादव उपस्थित रहे।