जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम की सफाई व्यवस्था अन्तर्गत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट में प्रयुक्त वाहन गैराज का औचक निरीक्षण किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।जिलाधिकारी चित्रकूट पुलकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरूण कुमार सिंह द्वारा नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम की सफाई व्यवस्था अन्तर्गत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट में प्रयुक्त वाहन गैराज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में नगर पालिका के पास 50 संसाधन उपलब्ध है जिसमें 4 जे०सी०बी०, 4 ट्रक, 04 ट्रैक्टर, 02 नालामैन, 03 रिफ्यूज कम्पैक्टर, 02 सीवर सेक्शन मशीन, 01 जेटिंग मशीन, 01 शव वाहन, 14 छोटी गाड़ियां, 05 सी०एन०जी० हाइड्रोलिक ट्रिपर, 10 नग ई-रिक्सा उपलब्ध है। निरीक्षण के दौरान मौके पर कुछ गाड़ियां खड़ी पाई गई एवं शेष गाड़ियां सफाई कार्य हेतु बाहर गयी थी। जिलाधिकारी चित्रकूट द्वारा नगर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्टशन तथा गार्बेज डिसपोजल के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए नगर में प्रत्येक घरों से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन को व्यवस्थित किये जाने हेतु समस्त वाहनों पर जी०पी०एस० सिस्टम लगाये जाने के निर्देश दिये साथ ही सफाई के स्तर को और अधिक सुदृढ किये जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि वाहन का रूट चार्ट बनाएं जिससे कि वाहनों की यथास्थिति देखी जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि वाहन पार्किंग के लिए एक रजिस्टर रखें, एवं एंट्री और एग्जिट मेनटेन रखे। उन्होंने यह भी कहा कि रिफ्यूज कंपैक्टर को डंपिंग स्थल पर ही खड़ा करें।