जिम्मेदारो की मिली भगत से चल रहे संचालित शिवम मेडिकल स्टोर मे बेची जा रही नशीली दवाए/युवा पीढ़ी जा रही बर्बादी की कगार पर

जिम्मेदारो की मिली भगत से चल रहे संचालित शिवम मेडिकल स्टोर मे बेची जा रही नशीली दवाए/युवा पीढ़ी जा रही बर्बादी की कगार पर

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। जिम्मेदारो की मदत से धड़लल्ले से चल रहे है मेडिकल स्टोरो पर नशीले दवाओं का कारोबार बढ़ चढ़ कर युवाओं को मौत के आगोश मे जाने को कर रहा है मजबूर। बिना किसी की परमिशन ना किसी डॉक्टर का पर्चे लिए बगैर नशीली दवाओं की हो रही है बिक्री जिसका खामियाजा नई पीढ़ियों पर पद रहा है। आपको बताते चले की आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर मे संचालित मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं की बिक्री चल रही है। जिसके कारण घर से परेशान युवक घर से हुई परेशानी से निजात पाने के लिए नशीली दवाओं का सेवन करने से यवाओ के परिवारों मे परेशान हो रहे कसबे के नालापार दक्षिणी के युवक की हालत गंभीर होने से मामला सामने आया परिजनों के मुताबिक पूरा मामला बताया गया। स्थानीय कस्बे के निवासी मोहम्मद जाकिर अली पुत्र हमजा उम्र 22 वर्ष ने दस दिन पहले कस्बे मे संचालित शिवम मेडिकल स्टोर सेबिना किसी डॉक्टर के पर्चे के बगैर नशीली दवा का पूरा पत्ता लेकर आया। उसमे से लगभग 6 टेबलेट एक साथ खाने से अचानक बिमार पड़ गया। जिसका सीधा असर उसके दिमाग पर हुआ। परिजनों का दिमाग बौखला गया उसे झाड़ फूक कराने पर ऐतबार कर उसे ले गए। उसकी हालत और भी नाजुक हो गई। हालत बहुत ज्यादा गंभीर होने लगी तो परिजनो ने उसे फतेहपुर सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया। जहाँ पर इलाज कर रहे चिकित्सक के पूछने पर युवक ने पूरी बात विस्तार से बताई। युवक का पूर्ण इलाज कर उसे घर को रवाना कर दिया गया। वही इलाज कर रहे चिकत्साक की सूझ बुझ से युवक की बचाई गई जान