जनसामान्य को त्वरित समाधान देने के निर्देश अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई होगी

निष्पक्ष जन अवलोकन।मनीष सिंह जादौन उरई(जालौन)शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक प्रथम और तृतीय गुरुवार को आयोजित होने वाले मानचित्र समाधान दिवस का उद्देश्य नागरिकों को मानचित्र स्वीकृति और एनओसी प्राप्त करने में सहूलियत देना है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण सभागार में मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानचित्र स्वीकृति में किसी भी नागरिक को कठिनाई न हो और मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माणों पर रोक लगाने के लिए प्रवर्तन कार्यवाही में तेजी लाई जाए और विकास प्राधिकरण की आय में वृद्धि के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।शमन कार्यवाही को प्रभावी रूप से पूरा किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि चालान जारी होने के बाद भी नोटिस की तामील नहीं होती है, तो संबंधित सहायक अभियंता (एई) और जूनियर इंजीनियर (जेई) के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि एई और जेई अपने दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन करें और सभी प्रक्रियाओं को तेजी से निपटाने के लिए सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध निर्माण पाया जाता है, तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनंद सिंह, सहायक अभियंता केके शुक्ला, सहायक अभियंता सुधीर कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।