छोटे भाई से बड़े भाई ने की धोखाधड़ी, पीड़ित ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा/भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला राजागंज निवासी एक युवक ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी तथा मारपीट की घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाईं है, पीड़ित का कहना है कि उसके बड़े भाई ने मकान बेचने को लेकर उससे रूपए भी ले लिय और मकान का मालिकाना हक़ किसी और को दे दिया साथ ही पीड़ित का भाई पीड़ित के साथ मारपीट करने को अमादा है ।
मोहल्ला राजागंज निवासी रघुनंदन पुत्र नाथूराम ने जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा थाना प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि मैंने अपने बड़े भाई को घरेलु बटवारे के बाद उनके हिस्से का मकान लेने के लिए एक लाख पचपन हजार रूपए दिए थे, जिसके बाद भी मेरे बड़े भाई ने उक्त मकान को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया । जब अपने बड़े भाई से अपने रूपए मांगे तो भाई लड़ाई-झगड़ा करने पर अमादा हो गया।
पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 31 दिसम्बर की सुबह लगभग आठ बजे भरथना बकेवर मार्ग पर नाला पुलिया के समीप मेरे भाई तथा उसके अन्य चार साथियों ने बीच रस्ते में मुझे पकड़ लिया और मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी, जब मेरी पत्नी मुझे बचाने आई तो मेरे भाई तथा उसके साथियों ने मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट कर दी, तुरंत ही डायल 112 पर उक्त घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे डायल 112 पुलिस दोनों व्यक्तियों को थाने ले आए। पीड़ित ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी तथा मारपीट के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारीयों को लिखित शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाईं है ।