खाद लेने गये ब्यक्ति के वापस न लौटने पर बेटी ने कोतवाली बदोसरांय में गुमसुदगी दर्ज कराई

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत।। सिरौलीगौसपुर । कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के राजापुर गांव के रहने वाले रमेश यादव 50 वर्ष घर से बदोसराय खाद लेने के लिए निकले थे। वापस नहीं लौटे इनकी बेटी सरोज ने बताया कि 14 दिसंबर के दोपहर घर से बदोसराय के लिए निकले थे। लौट कर वापस नहीं आए । काफी खोज बीन के बाद भी कहीं पता नहीं चल सका है। कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लिया है।