खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने गौशाला का निरीक्षण किया दिये आवाश्यक दिशा निर्देश

खंण्ड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने गौशाला का निरीक्षण किया दिये आवाश्यक दिशा निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौली गौसपुर। खंड विकास अधिकारी ने क्षेत्र की गौ आश्रय स्थलों पर पहुंचकर निराश्रित पशुओं को ठंड से बचने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय विकासखंड की ग्राम पंचायत मेला रायगंज, औलिया लालपुर तथा बिरौली के गौ आश्रय स्थल पर पहुंचे बीडीओ संदीप कुमार ने भूसा हरा चारा के अवलोकन के बाद अभिलेख देखे हैं। उन्होंने मौजूद केयर टेकरो को साफ सफाई के निर्देश देते हुए निराश्रित पशुओं को ठंड से बचने के लिए अलाव तथा टाट तिपाल लगाकर मबेशियों को ठंड से बचाने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर सहायक खंड विकास अधिकारी मनोज मिश्रा एडीओ कोऑपरेटिव आशीष वर्मा के अतिरिक्त ग्राम प्रधान तथा सचिव मौजूद रहे।