एसपी ने पुलिस लाइन का किया वार्षिक निरीक्षण

एसपी ने पुलिस लाइन का किया वार्षिक निरीक्षण

एसपी ने पुलिस लाइन का किया वार्षिक निरीक्षण

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । जिले की पुलिसिंग ब्यवस्था की बेहतरी व पुलिस लाइन की ब्यवस्था की सत्यता को परखने के लिए रविवार को एसपी अनूप कुमार सिंह ने पुलिस लाइन परिसर स्थित विभिन्न शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया, गार्ड की सलामी के पश्चात एसपी श्री सिंह ने परिसर का भृमण कर बैरक, मेस, आदि की साफ सफाई की ब्यवस्था को देखा। इसके तुरंत बाद एसपी श्री सिंह ने मालखाना, वर्दी स्टोर समेत शस्त्रागार पहुंचे, जहां उन्होंने शस्त्रों के रखरखाव समेत सभी प्रकार के दस्तावेजों का बारीकी से अवलोकन किया, साथ ही फील्ड यूनिट, डीसीआर, परिवार परामर्श केंद्र, महिला सम्मान कोष, महिला सम्बन्धी अपराध की अनुश्रवण इकाई का निरीक्षण कर सभी प्रकार के दस्तावेजों का बारीकी से अवलोकन किया, साथ ही मातहत अधिकारियों कर्मियों को ब्यवस्था बेहतरी के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर एसपी अनूप कुमार सिंह, एएसपी महेंद्र पाल सिंह, सीओ सिटी गौरव शर्मा समेत पुलिस लाइन परिसर में तैनात समस्त महिला पुरुष पुलिस स्टॉफ कर्मी मौजूद रहे।