एस डी एम सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह ने पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अजीत कुमार विद्यार्थी के साथ कोटवाधाम मेले का निरीक्षण किया।
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।श्रीसमर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा की कार्तिक पूर्णिमा के मेले में सुरक्षा व्यवस्था,आदि का उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अजीत विद्यार्थी आदि के साथ निरीक्षण किया। सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा का मेला 5 नवम्बर से शुरू होगा जो एक सप्ताह तक चलेगा। कार्तिक पूर्णिमा के मेले में गोन्डा बहराइच बलरामपुर श्रावस्ती सीतापुर बाराबंकी लखनऊ उन्नाव कानपुर बलिया तथा हरियाणा, पंजाब राजस्थान इत्यादि प्रान्तों एंव नेपाल देश से बडी संख्या में सत्यनामी श्रद्वालु सत्यनाम का उपदेश देने वाले बड़े बाबा के दरबार पंहुच कर पूजा अर्चना कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्यांण की कामना करेंगे। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने मेले में साफ सफाई ब्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने हेतु सहायक विकास अधिकारी पंचायत दरियाबाद शंम्भूनाथ पाठक को दिया।मेला परिसर मन्दिर के अन्दर लगे सी सी टी वी कैमरे आज से ही चालू कराने हेतु मेला मालिकान को निर्देश दिए गये हैं। मेलार्थियों के सुरक्षार्थ श्रीकोटवाधाम पुलिस चौकी दो दिन पूर्व ही स्थापित की गयी है। पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत व प्रभारी निरीक्षक अजीत विद्यार्थी ने बताया है कि कोटवाधाम चौराहे से यातायात व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने हेतु यातायात पुलिस, स्थानीय थाने की पुलिस लगाई गई है। अग्नि शमन तथा डेढ सेक्सन पी ए सी के जवान तथा चार इन्पेक्टर थानाध्यक्ष व उपनिरीक्षक की ड्यूटी अभरन सरोवर, मन्दिर परिसर पशु बाजार में लगाई गई है।