एस आई आर के तहत बी एल ओ के कार्यों का एस डी एम प्रीति सिंह तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा ने निरीक्षण किया
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर ।तहसील क्षेत्र के मरकामऊ पंचायत भवन में उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा के साथ एस आई आर अभियान के तहत बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार बालेन्दु भूषण वर्मा और लेखपाल सुरेंद्र अवस्थी भी मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी ने बीएलओ और सुपरवाइजर को कार्य में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यह निरीक्षण सोमवार को किया गया, जहां एसआईआर के फॉर्म भरे जा रहे थे। उपजिलाधिकारी ने बताया कि सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के रामनगर और दरियाबाद विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथों पर बीएलओ तैनात कर दिए गए हैं। बीएलओ घर-घर जाकर गणना फॉर्म वितरित कर रहे हैं। उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह ने बीएलओ को ऑनलाइन फॉर्म भरने के तरीके के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने जोर दिया कि मतदाताओं से मांगी जा रही जानकारी और दस्तावेज तेजी के साथ एकत्र किए जाएं। इस मौके पर ग्राम प्रधान रेखा गुप्ता, बीएलओ निधि मौर्य, रितेश कुमार सहित अन्य बीएलओ उपस्थित थे।