आईजी ने डीएम व एसपी के साथ थाना हरदी में की पीस कमेटी की बैठक
बहराइच

निष्पक्ष जन अवलोकन। बहराइच।बहराइच में आसन्न त्यौहारों के दृष्टिगत आईजी देवीपाटन मण्डल अमित पाठक ने जनपद का भ्रमण किया। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह के साथ थाना हरदी में आयोजित पीस कमेटी की बैठक के दौरान मौजूद संभ्रान्तजन से अपील की कि मॉ दुर्गा पूजा, विजयदशमी (दशहरा) इत्यादि आसन्न त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया कि आसन्न त्यौहारों के अवसर पर बिजली, पानी व साफ-सफाई के बेहतर प्रबन्ध किये जा रहे हैं। साथ ही जुलूस मार्गों व घाटों इत्यादि की विशेष साफ-सफाई व मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। श्री पाठक ने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती की जायेगी। कानून एवं शान्ति व्यवस्था में विघ्न डालने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही भी की जायेगी। आईजी श्री पाठक ने कहा कि शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में प्रत्येक स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में शान्ति समिति की बैठक की जा रही है। उन्होंने कहा कि शान्ति समिति के आयोजन का उद्देश्य है कि स्थानीय स्तर पर यदि कोई समस्या है तो सम्बन्धित विभागों के साथ समन्वय कर समय रहते समस्या का समाधान करा दिया जाय। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में आसन्न त्यौहारों को शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी की गई है। कानून एवं शान्ति व्यवस्था के निमित सुरक्षा बलों के साथ-साथ ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में अधिकारियों की तैनाती की गई है। त्यौहारों के दौरान सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए जनपद स्तर पर कन्ट्रोल की भी स्थापना की जा रही है। ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये हैं कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय स्तर पर यदि कोई समस्या है तो उसका समाधान भी करायें। डीएम व एसपी ने लोगों से धार्मिक आयोजनों में नशे का सेवन न करने की अपील की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, उप जिलाधिकारी महसी आलोक प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी डी.के. श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष आलोक सिंह अन्य अधिकारी व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।