अलीनगर व करोरा ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायों को सुना और निस्तारण किया गया

अलीनगर व करोरा ग्राम पंचायत में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायों को सुना और निस्तारण किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौली गौसपुर । ग्राम पंचायत करौरा में चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का गांव में ही समाधान करना है। यह योजना प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई थी। पंचायत स्तर पर यह योजना सफल होती दिख रही है। अब ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं, क्योंकि उनकी समस्याओं का समाधान उनके गांव में ही हो जाता है। करौरा पंचायत में आयोजित इस चौपाल में कुल दो शिकायतें प्राप्त हुईं। सचिव कुलदीप वर्मा ने बताया कि दोनों शिकायतें आवास से संबंधित थीं। इस अवसर पर प्रधान श्रीमती रिकी देवी, रोजगार सेवक ममता, सचिव कुलदीप वर्मा, नेता दानवहादुर , राजेंद्र वर्मा, भुल्लर , राधेश्याम रावत, मनीराम, लल्लन गौतम और प्रधान प्रतिनिधि रामजीलाल धीमान सहित कई लोग मौजूद रहे।इसी क्रम में अलीनगर ग्राम पंचायत में राजेश कुमार रावत के संयोजन में चौपाल में आयीं शिकायतों को सुनकर निस्तारण किया गया है।