अलीनगर के पटटे दारो ने दबंग कब्जा करने वाले लोगों के विरुद्ध एस डी एम सिरौलीगौसपुर व कोतवाली बदोसरांय पुलिस से शिकायत किया

अलीनगर के पटटे दारो ने दबंग कब्जा करने वाले लोगों के विरुद्ध एस डी एम सिरौलीगौसपुर व कोतवाली बदोसरांय पुलिस से शिकायत किया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौली गौसपुर बाराबंकी। क्षेत्र के ग्राम पंचायत अलीनगर के चंद्रिका प्रसाद सहित एक दर्जन पटटेदार किसानों ने कोतवाली बदोसरांय पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि विपक्षी कन्धई लाल अम्बर मंगल आदि ने उनकी पटटे की ज़मीन कब्जा कर रखा है। हुआ यूं कि ग्राम पंचायत अलीनगर के चन्द्रिका प्रसाद लल्ला,गुलाम मोहम्मद,जसवंत कुमार,राजकमल, सरबजीत निसार अहमद रमेश,मुशीर,कफील, उदयराज, रामबिलास, राममनोहर, यासीन,सकीना छंगा निजामुद्दीन आदि पट्टेदारों ने उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर व कोतवाली बदोसरांय पुलिस को दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि विपक्षी कन्धई लाल अम्बर मंगल शिवनारायण आदि एक राय होकर हम सभी प्रार्थी गणों की जमीन पर जबरिया कब्जा कर रखा है।जब कि पूर्व में हल्का लेखपाल द्वारा उक्त भूमि की पैमाइश की जा चुकी है।उसके बाद भी विपक्षी गण गुन्डई की विना पर कब्जा किये हुये हैं जो कि पट्टेदारों के साथ अन्याय है।