अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने श्रीकोटवाधाम मेले का निरीक्षण किया

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने श्रीकोटवाधाम मेले का निरीक्षण किया

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत सिरौलीगौसपुर। रविवार की अपराह्न कोटवाधाम मेले की तैयारियों एंव श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चन्द्र त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक रामनगर गरिमा पंत,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बदोसरांय अजीत कुमार विद्यार्थी एंव श्रीकोटवाधाम चौकी के पुलिस कर्मियों के साथ मन्दिर परिसर,अभरन सरोवर तथा मेला एरिया का निरीक्षण किया।मेले में मेलार्थियों के सुरक्षार्थ अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिपाठी ने पुलिस उपाधीक्षक तथा प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मन्दिर परिसर के सी सी टी वी कैमरे सभी चालू रखने अभरन सरोवर में नाव व गोताखोर के साथ साथ चौराहे पर ट्राफिक पुलिस,मेला परिसर,तथा पशु मेला बाजार में पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी,फायर ब्रिगेड,के साथ ही साथ पी ए सी जवानों को मेलार्थियों के सुरक्षार्थ भीड भाड वाले स्थानों पर लगाने के निर्देश दिए हैं।