अंगिका फ़िल्म के लिए कलाकारों का होगा ऑडिशन टेस्ट, 12 फ़रवरी को मंजू वाटिका में।

अंगिका फ़िल्म के लिए कलाकारों का होगा ऑडिशन टेस्ट, 12 फ़रवरी को मंजू वाटिका में।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। ऑडिशन टेस्ट एवं चयन समिति के प्रमुख होंगे वरिष्ठ पत्रकार सह सिने आर्टिस्ट डॉ अरविन्द वर्मा चित्रकूट।खगड़िया ज़िले के कलाकारों को मिलने जा रहा है फ़िल्मों में अभिनय करने का मौका। अगर आप की कलाकारी में दम है और भविष्य में अपनी कला का फ़िल्मों में प्रदर्शन कर ऊंची मुकाम हासिल करने की तमन्ना है तो आगामी 12 फरवरी 2025 को राजेन्द्र नगर के मंजू वाटिका, आवास बोर्ड में "के टू फोर" द्वारा बनने वाली अंगिका फ़िल्म के लिए"मूवी ऑडिशन टेस्ट" के लिए दस बजे से चार बजे तक आवश्यक दस्तावेज, बायोडाटा तथा हेड शॉट के साथ आएं, जिसमें हीरो, हीरोईन, विलेन, कॉमेडियन तथा अन्य कलाकारों का चयन किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए फ़िल्म निर्माता व निर्देशक कुणाल सिंह ने मीडिया से कहा कलाकारों के चयन समिति के प्रमुख होंगे वरिष्ठ पत्रकार सह सिने कलाकार डॉ अरविन्द वर्मा एवं अन्य।