23 जनवरी को उत्तराखंड में हुए नगर निकाय चुनाव मैं हार जीत को लेकर जगह-जगह चर्चाओं का दौर जारी है
निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप उत्तराखंड नगर निकाय मैं 23 जनवरी को 100 नगर निकाय चुनाव में 66 फ़ीसदी मतदान हुआ मतदान शांतिपूर्ण हुआ । वहीं देहरादून जिले की तीन नगर निकाय सेलाकुई नगर पंचायत हरबर्टपुर नगर पालिका एवं विकास नगर पालिका की बात तो हरबर्टपुर में सर्वाधिक मतदान 73 फ़ीसदी मतदान हुआ इसकी अपेक्षा सेल कोई हरबर्टपुर में कम मतदान हुआ ।आज जगह-जगह चाय की दुकान पर ,पान के खोखे पर लोग सोशल मीडिया पर और अपने-अपने प्रत्याशी के विषय में जीत के लिए उत्साहित हैं ।जैसा कि आप सभी जानते हैं 25 तारीख को मतगणना होगी 24 तारीख को प्रत्याशियों ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं से हुए मतदान पर समीक्षा की अनुमानों का दौर जारी है। जानकारों का कहना है । की विकास नगर में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है । वही हरबर्टपुर की बात करें भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती न्यूरो देवी अधिक मतदान के चलते कमल का फूल खिलने की संभावना है ।वही सेलाकुई नगर पंचायत में मतदाताओं ने दोनों पार्टियों को किनारा कर निर्दलीय पर भरोसा जताया है यह सब अनुमान आंकड़े मतदाताओं के अनुसार दिए गए हैं ।असली परिणाम 25 तारीख को आएंगे प्रत्याशियों के दिल की धड़कन तेज हो रही है ।बाकि जनता जनार्दन है न जाने किसको सहारा पहना दे।