हाइवे पर ट्रक-बाइक की भिड़त, रिटायर दरोगा हुआ घायल

निष्पक्ष जन अवलोकन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित गांव जहांनाबाद के निकट एक बाइक और ट्रक की भिड़त हो गई। जिसमें बाइक सवार रिटायर दरोगा गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसका उपचार बरेली के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने ट्रक के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना कादरचौक के गांव निजामपुर निवासी एवं रिटायर दरोगा सुरेश चन्द्र पुत्र नेतराम बीते दिन बृहस्पतिवार को अपनी बाइक से हाइवे पर स्थित गांव जहांनाबाद होते हुए वापस अपने घर निजामपुर को जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे सुरेश चंद्र गंभीर रुप से घायल हो गए। ट्क को चालक लेकर फरार हो गया। आनन-फानन में लोगों ने उन्हे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। आज शुक्रवार को घायल के पुत्र त्रिवेन्द्र सिंह की ओर से ट्रक के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।