हवन पूजन के साथ हुआ भंडारा गौरी कांत दीक्षित पंहुचे
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। बाराबंकी। सिलौटा गांव में बने अति प्राचीन मंदिर बाबा बेनी सागर के जीर्णोद्धार बाद हवन पूजन के साथ भंडारे का आयोजन हुआ । मुख्य अतिथि समाज सेवी भाजपा नेता गौरी कांत दीक्षित ने पहुंच कर मंदिर में माथा टेका। ग्रामीणों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया। सिलौटा का यह मंदिर अति प्राचीन है जो जर्जर हो गया था। श्रद्धालुओं व ग्रामीणों के सहयोग से इसकी मरम्मत कराकर जीर्णोद्धार किया गया है। मंदिर के अंदर प्रसिद्ध संत सिद्धर पुरुष बाबा बेनी सागर की समाधि है जहां लोग आकर माथा टेकते हैं शनिवार को जीर्णोडद्वार कार्य पूर्ण होने पर पंडित विष्णु कुमार शास्त्री द्वारा हवन पूजन कराया गया इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें श्रद्धवालूओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्री दीक्षित ने इस अवसर कहा कि बाबा बेनी सागर अलौकिक संत थे जन्होंने प्रारंभ में लोघेश्वर महादेवा का मंदिर बनवाया था ।इनके बताए मार्गों पर चलकर सभी लोग अपना जीवन सफल बनाएं । इस अवसर पर प्रहलाद सिंह, अनूप पांडेय, आदित्य तिवारी, राम नाथ गुप्ता, अमर सिंह , उमेश राजपूत आदि तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे। श्री दीक्षित ने कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मान भी किया। इस कार्यक्रम के बाद श्री दीक्षित ने ग्राम फरही, भैरमपुर, भिटौली , रामनगर के मोहल्ल धरमेडी एक,व चुरौलिया में हो रही श्री मद भागवत कथा में जाकर आचार्य सहित पूरी टीम व आयोजकों का अंग वस्त्रम देकर स्वागत किया।