स्वास्थ समिति की डीएम ने ली बैठक, आभा आई डी रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने में जोर

स्वास्थ समिति की डीएम ने ली बैठक, आभा आई डी रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने में जोर

– स्वास्थ्य समिति की डीएम ने ली बैठक, आभा आईडी रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने पर जोर

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति, भुगतान की अद्यतन स्थिति और पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई। डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों में आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को आभा आईडी रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने के आदेश दिए। जिन केंद्रों में पंजीकरण प्रतिशत 61% से कम है, उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। ब्लॉक तेलियानी में आशा कार्यकर्ताओं की मॉनिटरिंग कमजोर मिलने पर संबंधित अधिकारी से जवाब तलब किया गया। साथ ही जिन एपीएचसी में अक्टूबर में शून्य या एक प्रसव हुआ, वहां भी जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए। डीएम ने गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, टीकाकरण, हाईरिस्क प्रेग्नेंसी की पहचान और फॉलोअप को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गांवों में सर्वे कर सरकारी, निजी और होम डिलीवरी के आंकड़े उपलब्ध कराएं। आरबीएसके टीम को रेफरल बच्चों का नियमित फॉलोअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, सीएमओ डॉ. राजीव नयन गिरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।